Jaipur Foundation Day: स्विट्ज़रलैंड में आज मनेगा जयपुर स्थापना दिवस का जश्‍न

इंटरनेशनल आर्टिस्ट अमृत हुसैन-अरमान और अनुराग हुसैन करेंगे जयपुर का गुणगान यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्न में होगा ख़ास म्यूजिकल कंसर्ट फ्रांस से वीडियो जारी कर कलाकारों ने दी जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

Jaipur Foundation Day: स्विट्ज़रलैंड में आज मनेगा जयपुर स्थापना दिवस का जश्‍न

Ananya soch: Jaipur Foundation Day
अनन्य सोच। Jaipur Foundation Day का जश्‍न अब सिर्फ गुलाबीनगरी तक ही सीमित नहीं है बल्कि विदेशी धरती पर भी इस उपलक्ष्य में जयपुर का सुर, लय और ताल के माध्यम से गुणगान किया जाएगा. स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख़ शहर में जयपुर बेस्ड इंटरनेशनल आर्टिस्ट अमृत हुसैन, अरमान हुसैन और अनुराग हुसैन ख़ास म्यूजिकल कंसर्ट के जरिए जयपुर स्थापना दिवस सेलिब्रेट करेंगे. तीनों कलाकार यूरोप टूर पर संगीत के जरिए तीन दिनों तक फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड में अपने म्यूजिकल शोज से सुरों का जादू चलाएंगे. 

पहला कार्यक्रम स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न में 19 नवंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्न में होगा, जिसमें स्कूली बच्चों के बीच अमृत हुसैन तबले की तिरकिट-धिरकिट से विदेशी बच्चों को भारतीय संगीत का पाठ पढ़ाएंगे. इसके अलावा स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख़ में 21 और 22 नवंबर को विदेशी कलाकारों के साथ जयपुर के तीनों कलाकार ताल से ताल मिलाएंगे. इस कार्यक्रम में विदेशी कलाकार भी जयपुर के फाउंडेशन डे को सेलिब्रेट करेंगे. जयपुर बेस्ड इंटरनेशनल आर्टिस्ट अमृत हुसैन ने बताया कि यह पहला मौका है, जब जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्न में स्कूली बच्चों को भारतीय संगीत और सभ्यता से रूबरू करवाया जाएगा. साथ ही बच्चों को तबला वादन की तालीम भी दी जाएगी. 

गौरतलब है कि जयपुर के अमृत हुसैन दुनिया भर में अपनी कला के जरिए राजस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्हें 2015 में पौलेंड गवर्नमेंट की ओर से पॉलिश फ्रेडरिक ग्रैमी अवॉर्ड और 2018 में मोरक्को सरकार की ओर से यूनेस्को से प्रमाणित अल फारबी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. करीब 21 साल पहले जयपुर से शुरू हुआ उनके संगीत का सफर अब तक करीब 100 देशों तक पहुंच चुका है.

फ्यूजन संगीत का चलेगा जादू
फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड में जयपुर स्थापना दिवस सेलिब्रेशन के तहत कलाकार जयपुर के संगीत में रची-बसी रचनाओं को अपनी प्रस्तुति का माध्यम बनाएंगे. इस दौरान कलाकार मांड गायकी और लोकसंगीत की रचनाओं को अपने अनोखे अंदाज में पेश करेंगे. इससे पूर्व जयपुर फाउंडेशन डे के मौके पर अमृत हुसैन और साथी कलाकारों ने फ्रांस से एक वीडियो जारी कर जयपुरवासियों को जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.