मांगणियार गायन के साथ सजी शाम

अनन्य सोच, जयपुर। जवाहर कला केंद्र स्थापना दिवस समारोह की शाम रंगायन सभागार में मांगणियार गायन के साथ सजी। मज़ूर खान व ग्रुप के सैंड ड्यून्स बैंड की प्रस्तुति ने श्रोताओं के दिलों पर छाप छोड़ दी। महफिल में राजस्थानी लोक गीतों के साथ सूफी तराने भी गूंजे। खास बात यह रही कि दंगल मूवी सॉन्ग फेम सरवर खान व सरताज खान मां​गणियार ने सभी गीतों में साथ देने के साथ 'हानिकारक बापू' व अन्य गीत गाए। कबीर दास जी के भजन 'ना जाने तेरा साहिब कैसा' के साथ प्रस्तुति की शुरुआत हुई। फिर 'गोरबंद', 'झिरमिर बरसे मेह', 'लोरी' गूंज उठे। सरवर और सरताज ने 'हानिकारक बापू' गाकर श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद 'केसरिया बन्ना', सूफी अंतरा 'बहार की खबर', 'निंबूड़ा' गाकर सभी ने दाद बटोरी। 'छाप तिलक' और 'दमादम मस्त कलंदर' गीत के साथ माहौल सूफियाना हो गया। श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। दादा खान और तालब खान ने गायन किया जबकि मंज़ूर खान ने ढोलक, खड़ताल पर जस्सू खान, कमायचा पर फकीरा खान, ढोल पर हारुन खान ने संगत की।