Naritva Women Achievers Awards 2023: 'बॉडी पॉजिटिविटी' थीम पर शहर की महिलाओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
नारीत्व वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड्स 2023 के तीसरे सीजन का हुआ आयोजन Naritva Women Achievers Awards 2023: शरीर की सकारात्मकता और अपने आप को ख़ुशी से स्वीकारना जैसे जरुरी विषय को खूबसूरती से शहर की महिलाओं ने रैंप पर प्रस्तुत किया. जहां प्रभावशाली संगीत के बीच हर उम्र और बॉडी शेप की महिला आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिखी. कुछ ऐसा ही नजारा था नारीत्व वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड् के तीसरे सीजन के भव्य आयोजन का. झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं ने जुड़ कर थीम 'बॉडी पाजिटिविटी' का साक्षात्कार किया.
Toshi vijay
Ananya soch: Naritva Women Achievers Awards 2023
अनन्य सोच, जयपुर। Naritva Women Achievers Awards: नारीत्व वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड् के तीसरे सीजन झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ.bइस कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं ने जुड़ कर थीम 'बॉडी पाजिटिविटी' का साक्षात्कार किया. इस दौरान कार्यक्रम में 22 कैटेगरीज में 24 महिलाओं को सम्मानित किया.साथ ही नारीत्व वॉक के द्वारा महिला सशक्तीकरण का एक नया रूप दिखा. कार्यक्रम की शुरुआत नारीत्व की फाउंडर रचना कौशिक ने सभी का स्वागत अभिनन्दन के साथ किया। जिसके बाद 'नारीत्व वॉक' का आयोजन हुआ, जहां जाने-माने डिज़ाइनर्स ने 8 सीक्वेंस के जरिए महिलाओं के विभिन्न स्वरूपों को मंच पर साकार किया. इनमें आरेती बाय रेखा भीमसरिया, हाउस ऑफ़ फैशन बाय ज्योति पवार, एन फॉर नारी बाय अक्षय, मिनाक्षी कॉट्योर, वस्त्रका बाय रूचि बजोरिया, वर्षा सोमानी, ओम राजपूती पोषक बाय रूचि टिक्कीवाल और हाइट्स फैशन इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर और वॉक कोरियोग्राफ़र अंजलि गुप्ता द्वारा 56 महिलाओं को ट्रेडिशनल, इंडियन, प्रोफेशनल, पार्टी वियर, फॉर्मल पहनावें में प्रस्तुत किया.
-200 महिलाओं ने नारीत्व वॉक, टॉक और अवॉर्ड्स में जाहिर की बॉडी पॉजिटिविटी
इसी के बाद नारीत्व टॉक का आयोजन किया गया जिसमें दो पैनल्स के जरिए महिला मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें पहले पैनल में थीम 'वीमेन एंट्रीप्रिन्योरशिप' में फोर्टी वीमेन विंग अध्यक्ष सुनीता शर्मा, स्पॉटलाइट पीआर की फाउंडर तोशी विजय, ब्लॉगर तुषारीका सिंह और महिला मनी से अक्षित मिश्रा ने चर्चा की. इस चर्चा को फ़ूड ब्लॉगर राधिका अग्रवाल ने मॉडरेट किया. वहीं दूसरे पैनल सत्र में थीम 'वीमेन मेन्टल हेल्थ एंड वेल्बींग' पर चर्चा हुई, जिसमें महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल की फॉउन्डिंग प्रिंसिपल वैदेही सिंह, ड्राइववे देवी की सह संस्थापक अनुजा मिश्रा बजोरिया, साइकोलॉजिस्ट नित्य बजोरिया और फैशन डिज़ाइनर-ब्लॉगर निधि अग्रवाल ने चर्चा की. इस चर्चा का मॉडरेशन ड्राइववे देवी से कार्तिक बजोरिया ने की. इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं का मेकओवर मैडोना सैलून द्वारा किया गया. जानी-मानी वीमेन कम्युनिटी जयपुर मॉम्स के सहयोग से हुए कार्यक्रम में शहर की विभिन्न कम्युनिटी ग्रुप जैसे ड्राइववे देवी, जयपुर मॉमिज़ आदि ने भी साथ आकर इस पहल का समर्थन दिया.
मुख्य अतिथि के तौर पर छवि राजावत ने शिरकत की.