जयपुर के आर्टिस्ट मनीष शर्मा का सोलो शो दिल्ली में शुरू हुआ

जयपुर के आर्टिस्ट मनीष शर्मा का सोलो शो दिल्ली में शुरू हुआ

अनन्य सोच। जयपुर के कलाकार मनीष शर्मा के आर्ट वर्क का सोलो शो भारत में पहली बार हो रहे होटल आर्ट फेयर में शुरू हुआ. नई दिल्ली के ताज होटल में शुरू हुए हुए होटल आर्ट फेयर के फर्स्ट एडिशन में दिल्ली की आर्ट सेंट्रेक्स स्पेस आर्ट गैलरी ने मनीष शर्मा के इंस्टालेशन और पेंटिंग्स का सोलो शो प्रजेंट किया है.

इस पूरे आर्ट फेयर में सिर्फ 4 कलाकारों का ही सोलो शो प्रजेंट किया गया है. मनीष ने बताया कि इस पूरी प्रदर्शनी में बादल केंद्रीय विषय है, जो कि आकांक्षा और स्वप्न का प्रतीक है. मनीष शर्मा इस कल्पना को अपने बचपन की याद में ताजा करते हैं. वह अतीत जो अब अस्तित्व में नहीं है लेकिन मन आज भी उससे जुड़ा हुआ है. मनीष शर्मा का जन्म राजस्थान के सीमावर्ती शहर बीकानेर में हुआ.जो कभी शहर की समृद्ध संस्कृति थी आज उसकी यादें कला प्रदर्शनी में दिखाई देती है. मनीष शर्मा की प्रदर्शनी में दिखाई गई कलाकृतियों में प्रस्तुत करने के तरीके में नए के साथ पुराने का जुड़ाव है. अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार मनीष शर्मा ने पिछले काफी समय से देश-विदेश में सोलो और ग्रुप शो किए हैं. आर्टिक्स होटल आर्ट फेयर में प्रदर्शित मनीष की पेंटिंग में बादलों के भव्यरूप मनुष्य की कल्पनाशक्ति को रूपांतरित करते दिखाई देते हैं. नीले रंग के पार्श्व में अनेकोनेक रूपाकर दर्शक को सम्मोहित करते हैं. वैभवी रंगों को चमक और सधी हुई रेखाओं का अनूठा प्रयोग इनकी विशिष्टता है. इस शो में 8 आर्ट इंस्टलेशन और एक पेंटिंग्स एग्जीबिट हुई हैं.