Anti-drug program: नशा विरोधी कार्यक्रम: छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी

Anti-drug program: नशा विरोधी कार्यक्रम: छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी

Ananya soch: Anti-drug program

अनन्य सोच, जयपुर। Anti-drug program: नव विकल्प नशामुक्ति संस्थान द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत  सरकार के सहयोग से जयपुर में नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा वैदिक पी जी कॉलेज में नशा विरोधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर  संस्था के अध्यक्ष हरीश भूटानी ने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी तथा उन्हें नशा ना करने की शपथ ग्रहण करवाई. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता ने इस अवसर पर छात्रों को नशामुक्त रह कर अपना भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया. कॉलेज की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ नीलम ने कहा कि उनके कॉलेज का यही प्रयास रहता है कि छात्रों को समाज में फैल रही कुरीतियों से सचेत करवाया जाए. कॉलेज के सचिव प्रो घनश्याम धर ने संस्था को इस नशामुक्ति अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ऐसे अभियान का महत्त्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है.