आबादी के बीचों-बीच आया बघेरा
कानोता कैसल होटल के अंदर घुसा बघेरा लोगों ने खाली किया होटल जयपुर चिड़ियाघर की टीम पहुंची मौके पर बघेरे को रेस्क्यू किए जाने की मिल रही सूचना। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी।

अनन्य सोच। होटल स्टाफ़ से मिली जानकारी के अनुसार क़रीब 9 बजकर 50 मिनट पर होटल के स्टाफ के रहने के कमरे में बघेरा घुस गया था.
उस समय रूम में रहने वाला कर्मचारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गया हुआ था, जिसके चलते किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं कर्मचारियों ने बघेरे को देखकर उस कमरे को बंद कर दिया, जहां बघेरा घुसा था. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिन्होंने मौक़े पर पहुँचकर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर बघेरे को ट्रेंकुलाइज कर उसे रेस्क्यू किया.