सामाजिक जागरूकता का संदेश लेकर रवींद्र मंच पर गूंजा नाटक ‘किसका कसूर’
Ananya soch: The play 'Kiska Kasoor' resonated at Ravindra Manch with the message of social awareness
अनन्य सोच। सोशल अवेयरनेस वॉयस ऑफ ईच सोसाइटी, जयपुर की ओर से सामाजिक चेतना पर आधारित नाटक “किसका कसूर” का मंचन रवींद्र मंच पर किया गया। समाज के विविध पहलुओं और मानवीय मूल्यों को छूता यह नाटक दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ गया. नाटक का लेखन प्रसिद्ध अभिनेता राजवीर बस्सी ने किया, जबकि निर्देशन दीपक गुप्ता द्वारा किया गया.
मंचन में अनिल चौधरी, दीपिका, माही जांगिड, गोविंद राजपूत, मानव, हेमलता, कुलदीप सिंह, अमन सिंह राठौर और अभिषेक के दमदार अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. हर कलाकार ने अपने किरदार को जिस संवेदनशीलता और सच्चाई से निभाया, उसने समाज में व्याप्त विसंगतियों पर सोचने को मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह भादवा उपस्थित रहे। वहीं, विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान फ़िल्म एसोसिएशन महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपल जांगिड, जयपुर जिला शहर सचिव रितेश सिसोदिया और राजस्थान सिनेमा निर्देशक अनिल के. सैनी शामिल हुए.
रवींद्र मंच इस अवसर पर कला और सिनेमा के रंगों से सराबोर नजर आया. दर्शकों ने नाटक की कहानी, संवाद और सामाजिक संदेश को खूब सराहा। “किसका कसूर” नाटक ने समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता जगाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित किया.