44वीं छात्रकला प्रदर्शनी में पुरस्कृत छात्रों का हुआ सम्मान

44वीं छात्रकला प्रदर्शनी में पुरस्कृत छात्रों का हुआ सम्मान

Ananya soch: Award winning students were honoured in the 44th Student Art Exhibition

अनन्य सोच। राजस्थान ललित कला अकादमी की 44वीं छात्रकला का उ‌द्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज अकादमी संकुल में हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री रवि जैन, शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को उनकी सर्वश्रेष्ठ कलाकृति के लिये दस-दस हजार रूपये नकद, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. जैन ने कहा कि युवा कलाकारों ने जिस मनोभाव से अपने चित्रों को कैनवास पर उकेरा यह प्रशंसनीय है. युवा कलाकारों की भागीदारी निःसंदेह राज्य की कला को आगे बढ़ायेगी . 

अकादमी सचिव डॉ रजनीश हर्ष ने बताया कि सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में हेमन्त चौहान, नागौर, किरण कोली, जयपुर, गरिमा इन्दौरा, अजमेर, निशांत श्रीमाली, बांसवाडा, अनन्या दलवी (जयपुर).. शिशुपाल पटेल, जयपुर, लोकेश गुर्जर, कोटा किरन टाटावत, जयपुर, भानूप्रिया जांगिड, जयपुर एवं नताशा भारद्वाज, जयपुर थे. 

इस प्रदर्शनी के लिए राज्य भर से 208 छात्र-छात्राओं की 520 कलाकृतियां प्राप्त हुई थी जिसमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिये 97 छात्र-छात्राओं की 117 कलाकृतियों का चयन किया. यह प्रदर्शनी 3 फरवरी, 2025 तक प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी.