जूनियर मॉडलिंग शो 2023 का पोस्टर लॉन्च
28 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा कार्यक्रम रैंप प्रैक्टिस और मॉडलिंग के गुर लेते दिखे नन्हें-मुन्हेँ
अनन्य सोच, जयपुर। इंटरनेशनल मॉडल्स द्वारा बच्चों को रैंप प्रैक्टिस की गई साथ ही नन्हें-मुन्हों को मॉडलिंग टिप्स दिए। ये नजारा था स्टूडियो बिग बॉस की ओर से जूनियर मॉडलिंग शो 2023 के आरएएस क्लब में शनिवार को आयोजन का। इस दौरान जूनियर मॉडलिंग शो 2023 का पोस्टर लॉन्च भी किया गया। इस शो में 4 से 12 वर्ष तक के बच्चें रैंपवॉक करेंगे जिसका ग्रैंड फिनाले 28 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बिग बॉस स्टूडियो से अशोक राज ने बताया कि शो के लिए किड्स को प्रोफेशनल मॉडल्स द्वारा 7 दिन की रैंप प्रैक्टिस ट्रेनिंग की जाएगी। सभी केटेगरी में बच्चों को मोमेंटों व विजेताओं को अवार्ड भी दिया जाएगा। भाग लेने वाले सभी बच्चों को मॉडलिंग पोर्टफोलियो फोटो शूट किया जाएगा व सभी बच्चों को एक बड़ा पोस्टर या स्वयं की फोटो का कैलेंडर दिया जाएगा। शो की एक अन्य केटेगरी बेबी कांटेस्ट में 4 वर्ष से छोटे बच्चें भाग ले सकेंगे, इसमें सभी बच्चें मम्मी पापा के साथ स्टेज पर आएंगे और पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में स्टूडियो बिग बॉस द्वारा आयोजित इस शो में बच्चों ने भाग लेकर व एक्ट टू एक्शन द्वारा ट्रेनिंग लेकर छोटी उम्र से अपने कैरियर की नींव रखी व अपना नाम रोशन किया। कमर्शियल एक्टर्स, टीवी सीरियल, फिल्मों व म्युज़िक एलबम्स में मॉडलिंग और एक्टिंग कर चुके प्रदेश के बच्चों को बिड़ला ऑडिटोरियम में 28 मई को रूबरू कराया जाएगा।