क्रिकेटर्स के साथ रैंप पर मॉडल्स ने प्रस्तुत किए फैशन के अपकमिंग ट्रेंड्स
इनॉग्रेशन और स्टाइल वॉक के साथ एमसीएल का हुआ भव्य आरम्भ 28 मार्च से जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में होगी 10 टीमों में भिड़ंत
अनन्य सोच, जयपुर। वीएफएक्स, लाइट और साउंड शो के बीच रैंप पर कॉकटेल पार्टी कलेक्शन को शोकेस करती मॉडल्स ने क्रिकेट के शुमार के साथ फैशन के रंग भी घोल दिए।
इवेंट मैनेजर्स क्रिकेट लीग की ओर से शुक्रवार को आयोजित हुए सातवें सीजन के इनॉग्रेशन सेरेमनी में क्रिकेट और फैशन का नायाब संगम देखने को मिला। कूकस स्थित होटल फेयरमोंट में आयोजित कार्यक्रम में ईएमसीएल के फाउंडर रवि यादव, मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, शो के मेंटर अरशद हुसैन, महावीर शर्मा के साथ ही आरवीसीए के प्रेसिडेंट मयंक त्यागी और फेयरमोंट होटल के जीएम राजीव कपूर मौजूद रहे। इस दौरान सभी कप्तान और मेंटर्स ने पूर्व रणजी प्लेयर स्वर्गीय श्री संजीव ओहलान को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जर्सी साइन कर सुमन रैना को भेंट की।
ईएमसीएल के फाउण्डर रवि यादव ने बताया कि 28 मार्च से मालवीय नगर स्थित जयपुरिया क्रिकेट अकादमी पर ईएमसीएल की शुरूआत होगी। यह टूर्नामेंट 4 अप्रैल तक चलेंगे, जिसमें जयपुर से इवेंट, एंटरटेनमेन्ट और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की दस टीमों के बीच ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मैदान में भिड़न्त होगी। जिनमें टीम फेयरमोंट, फोरम रॉयल्स, टाइगर्स जेसी एलेवेन, लीला पैलेस, लायन इवेंट योद्धाज, एयरस्काई हॉक्स, सामोद होटल्स, मेप्सोर वॉरियर्स और ऑल स्टार ईएमसीएल टीम्स भाग ले रही है।
अपकमिंग समर ट्रेंड्स और मेकओवर्स हुए शोकेस -
मॉडल्स ने क्रिकेट के रोमांच के बीच फैशन शो में चार सीक्वेंस प्रस्तुत किए। फैशन शो के पहले राउंड में दीप्ती सेठी ने अपने इंडो वेस्टर्न गारमेंट्स को प्रदर्शित किया। वहीं सैकण्ड राउण्ड में पुष्टि गोयल ने हाल ही लंदन फैशन शो में शोकेस किए गए कलेक्शन को रैंप पर प्रस्तुत किया। वहीं तीसरे राउंड में नंदिनी चौधरी ने स्पोर्ट्स मेन्स कलेक्शन को सभी के बीच प्रस्तुत किया। शो के ग्रैंड फिनाले राउंड में सुरभि सबनानी ने अपने कॉकटेल कलेक्शन से सभी को आकर्षित किया। इसी के साथ सभी चार सिक़्वेन्स में मेकअप एंड हेयर एक्सपर्ट वशिका सेठी ने ईयर 2023 के अपकमिंग मेकओवर ट्रेंड्स शोकेस किए। फाइनल राउण्ड में मॉडल्स के साथ ईएमसीएल की टीमों के कैप्टन्स ने डिज़ाइनर गारमेंट्स में रैम्प पर कैटवॉक की।