वरदान साबित हो रही है रोडवेज की 'मोक्ष कलश' योजना
25 मई, 2020 में शुरू की थी योजना - अब तक 1.15 लाख लोगों ने की निःशुल्क यात्रा
@ऋषिराज जोशी
अनन्य सोच, जयपुर। कोरोनाकाल में शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश निःशुल्क बस योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत अब तक 1.15 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इससे अब तक 9.68 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आया।
राज्य सरकार ने 25 मई, 2020 को रोडवेज की मोक्ष कलश निःशुल्क बस योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न डिपो से बसे हरिद्वार के लिए जा रही थी। इस योजना को 21 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर सौरोंजी तक किया था । रोडवेज के सीबीएस आगार जयपुर से प्रतिदिन 8 वाहनों का हरिद्वार के " लिए एवं 7 वाहनों का सौरोंजी के लिए संचालन किया जा रहा है।
माह यात्री वित्तीय भार
जनवरी 7503, 4854794
फरवरी 6087, 4046019
मार्च 6661, 4612164
15 अप्रैल तक- 3364, 2333500
देवस्थान विभाग करता है भुगतान है
रोडवेज की इस योजना में 15 अप्रैल, 2023 तक 1.15 लाख यात्रियों ने निःशुल्क यात्रा की। इससे 9.68 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आया।
देवस्थान विभाग ने 3.77 करोड़ रुपए का रोडवेज को भुगतान कर दिया है। वहीं 5.91 करोड़ रुपए का भुगतान प्रक्रियाधीन है।
इनका कहना है
रोडवेज की मोक्ष कलश निःशुल्क बस योजना का लोगों को सौरोजी के लिए बसें संचालित हो रही हैं।
- नथमल डिडेल, एमडी रोडवेज,