daughter honor ceremony: 101 गर्ल्स सम्मानित
Ananya soch: daughter honor ceremony
अनन्य सोच। daughter honor ceremony: राजस्थान जड़िया एकता मजदूर संघ (रजि.) एवं सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था, दिल्ली (रजि.) के संयुक्त तत्वाधन में बेटी सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम (पंचम कार्यक्रम) खण्डेलवाल वैश्य महासभा भवन में स्वर्णकार समाज की 101 बेटियों का कक्षा 8,10,12 ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिग्री कोर्स एवं स्पोर्ट्स में उच्चतम अंक लाने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया.
अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सोनी (एडवोकेट) ने बताया कि daughter honor ceremony में 101 बेटियों में 5 बेटियों को टॉप नम्बर लाने पर ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाता है. इन पाँच ब्रांड एम्बेसेडर बेटियों को ताज (क्राउन), ब्रांड का फीता, मेडल, मोमेन्टो एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाता है. साथ ही इन ब्रांड एम्बेसेडर 5 बेटियों की भारतीय डाक टिकट नाम व फोटो युक्त जारी की जाती है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्टि न्यायधीश रामअवतार सोनी, पीवीआई थाना निरीक्षक गुर्जन सोनी, सब इंस्पेक्टर इन्द्रा अहलावत (प्रभारी) निर्भया स्कवाड उपस्थित रहें. कार्यक्रम में daughter honor ceremony कार्यक्रम के संरक्षक एंव भामाशाह मुकेश जांगलवा जेएमजे ज्वैलर्स, सौरव सोनी जगन ज्वैलर्स गोविन्द मौसुण व अन्य उपस्थित रहें.