भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम में प्रदेश से महेंद्र पाल जयपुर से कृतवर्य प्रताप शामिल
विजय सिंह। - जॉर्डन में खेली जाएगी एशियन यूथ चैंपियनशिप
Ananya soch: Asian Youth Championship
अनन्य सोच। Asian Youth Championship: राजस्थान के महेंद्र पाल सिंह, कृतवर्य प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह व कृष कलाल का चयन अम्मान (जॉर्डन) में 3 से 14 सितम्बर तक होने वाली एशियन यूथ पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ. टीम सोमवार को जॉर्डन के लिए रवाना होगी। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया महासचिव डा. तेजराज सिंह खंगारोत ने बताया कि भारतीय टीम का कप्तान जम्मू कश्मीर के रिदम शर्मा को बनाया है. जबकि उपकप्तान चंडीगढ़ के पीयूष सिंह हैं। चैंपियनशिप में भारतीय टीम पूल बी में मेजबान जॉर्डन व जापान के साथ है. भारत का पहला मैच 3 सितम्बर को जापान तथा 4 सितम्बर को जॉर्डन से होगा। प्रतियोगिता का फाइनल 14 सितम्बर को है.
ऐसे में शुक्रवार को हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया महासचिव डॉ. तेजराज सिंह खंगारोत, राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ मानद सचिव यश प्रताप सिंह, अंतरर्राष्ट्रीय कोच प्रियदीप सिंह, इंडियन व्हीलचेयर टीम कोच आनंद माने व हनुमानगढ़ जिला हैंडबॉल संघ कोषाध्यक्ष डज्ञॅ. राय सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए मोटिवेट किया. राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर के महेंद्र पाल सिंह भाटी सेंटर बैक की पोजीशन पर खेलते हैं तो जयपुर के कृतवर्य प्रताप सिंह लेफ्ट बैक की पोजीशन पर खेलते हैं. पुष्पेन्द्र सिंह दौसा से है तथा पीवट की पोजीशन पर खेलते हैं.
भारतीय पुरुष यूथ हैंडबॉल टीम:-
रिदम शर्मा (कप्तान)-जम्मू कश्मीर, पीयूष सिंह (उपकप्तान)-चंडीगढ़, महेंद्र पाल सिंह भाटी, कृतवर्य प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, कृष कलाल (राजस्थान), नवदीप, नवीन कुमार, जसमीत, एकांत, अमन, जिज्ञासु (हरियाणा), मणिकंदन ज्ञानसेगरन (पुड्डुचेरी), आदित्य चंद्रकात प्रधान (महाराष्ट्र), मन्नत गौतम (हिमाचल प्रदेश), ध्रुव सेठ (जम्मू-कश्मीर), आदित्य संतोषानंद तिवारी (मुंबई हैंडबॉल अकादमी), निलय (दिल्ली), कुणाल (चंडीगढ़), तिरुपति आदे (तेलंगाना), सैयद समीउल्लाह यासीन, रमन अरमुगम (तमिलनाडु)।
मुख्य कोच:-
मोहम्मद तौहीद (उत्तर प्रदेश), कोच:- शमशेर सिंह (हरियाणा), मोहम्मद हकीम (झारखंड), सहायक कोच:- चंद्रशेखर (राजस्थान)।