संवाद प्रवाह में चार्ल्स कोरिया की वास्तुकला पर होगी चर्चा

अविनाश पाराशर।

Ananya soch: Charles Correa's architecture

अनन्य सोच। Charles Correa's architecture: Jawahar Kala Kendra, Jaipur की ओर से Charles Correa's architecture के जन्मदिवस को ध्यान में रखते हुए संवाद प्रवाह (Dialog flow) का आयोजन किया जाएगा. 1 सितंबर सुबह 9 से 11:30 बजे कृष्णायन में जेकेके, दी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स, राजस्थान चैप्टर और अरबन स्केचर्स की ओर से चर्चा सत्र में आर्किटेक्ट प्रणयदीप, तुषार सोगानी, कॉन्ट्रैक्टर अशोक अग्रवाल और दिनेश चौधरी विचार रखेंगे. सभी जेकेके के निर्माण कार्य में चार्ल्स कोरिया के साथ जुड़े रहे हैं. सत्र में वे जेकेके के आर्किटेक्चर और चार्ल्स कोरिया के जीवन पर प्रकाश डालेंगे. गौरतलब है 1987 में jawahar kala kendra की नींव रखी गई थी. चार्ल्स कोरिया ने जयपुर संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय की वास्तु कला से प्रेरणा लेकर जयपुर की चौपड़ प्रणाली के आधार पर केन्द्र की डिजाइन की थी.