Delhis famous orchestra Do Re Mi: दिल्ली के नामी ऑर्केस्ट्रा ‘डो-रे-मी’ के साथ परफार्म करेंगे जयपुर के कई नामी गायक गयिकाएं

अविनाश पाराशर। ये गुलिस्तां हमारा  7  में सितम्बर 8 तारीख को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम (विद्या आश्रम) में सजेगी गीत संगीत की महफिल

Delhis famous orchestra Do Re Mi: दिल्ली के नामी ऑर्केस्ट्रा ‘डो-रे-मी’ के साथ परफार्म करेंगे जयपुर के कई नामी गायक गयिकाएं

Ananya soch: Delhis famous orchestra Do Re Mi

अनन्य सोच।  Delhis famous orchestra Do Re Mi:  अस्सी के दशक में स्थापित दिल्ली के मशहूर ऑर्केस्ट्रा ‘डो-रे-मी’ के साथ जयपुर के कई नामी गायक गयिकाएं परफार्म करते नजर आएंगे. मौका होगा रविवार 8 सितम्बर को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 6:30 बजे से संकल्प कल्चरल सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम ' बॉलीमूड ‘- ये गुलिस्तां हमारा - 7 की प्रस्तुति का.

सोसायटी के संस्थापक एवं चेयरमैन राजेश शर्मा और क्रिएटिव डायरेक्टर जया शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम में जयपुर के 6 प्रोफेशनल और 11 शौकिया सिंगर्स बॉलीवुड गोल्डन इरा के 23 गीतों (1951- 2007) को अपनी आवाज़ देंगे. 

ये सभी जयपुर सहित प्रदेश के अनेक शहरों में कई बरसों से अपनी आवाज़ का जादू बिखरते आ रहे हैं. 

दिल्ली का ‘डो-रे-मी’ ऑर्केस्ट्रा विभिन्न वाद्यों पर इन कलाकारों की संगत करने के लिए मंच पर मौजूद रहेगा. म्यूजिक अरेंजर , सतीश पोपली के निर्देशन में ये ऑर्केस्ट्रा भारत सहित दुनिया के सोलह देशों में सोनू निगम, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, कविता कृष्णामूर्ति, विनोद राठौड़, शंकर महादेवन सहित बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों के साथ परफार्म कर चुका है. 

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

कार्यक्रम में जयपुर के सीमा मिश्रा, संजय रायजादा, रोहित कटारिया, ममता झा, डॉ. आकांक्षा दवे कटारिया, कविता आर्य, राजेश शर्मा, जया शर्मा, किशोर सरावगी, जय शर्मा, सतीश जैन, अनिल के. शर्मा, सरिता काला, शीना माथुर, रामदास महेश्वरी, विजय दूधोड़िया और हेमंत सोखिया प्रस्तुति देंगे. 

पंडित कुंदनमल शर्मा का होगा सम्मान

संकल्प संस्था 2010 से सुगम संगीत, कला के क्षेत्र में कार्यरत है. संगीत क्षेत्र के वरिष्ठ कलाकारों के सम्मान की श्रृंखला में इस वर्ष पंडित कुंदनमल जी शर्मा (शास्त्रीय संगीत)को सम्मानित किया जाएगा.