JIFF festival: जिफ की चयनित फिल्मों की चौथी सूची जारी

Ananya soch: JIFF festival
अनन्य सोच। JIFF festival: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Jaipur International Film Festival) (जिफ) ने सोमवार को चयनित फिल्मों की चौथी और अंतिम सूची जारी की है. जिसमें 19 देशों की 71 फिल्मों का चयन हुआ है. अब तक इस jiff fest में कुल 82 देशों की 2971 फिल्मों में से 67 देशों की 326 फिल्मों का चयन किया गया है. इन 326 फिल्मों में भारत से 194 और विदेश से 132 फिल्में है. वहीं राजस्थान से पहली बार बड़ी संख्या में 24 फिल्मों का चयन हुआ है. वहीं जिफ फेस्ट का आयोजन 9 से 13 फरवरी तक होगा.