Ram mandir inauguration: आज देश में मनेगी दिवाली, घर-घर जलेंगे दीपक पूरी न्यूज़ के लिए लिंक पर करे क्लिक

ram mandir pran pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब बस चंद घंटों का इंतजार रह गया है. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. देश-भर के मंदिरों में रौनक और सजावट देखने को मिल रही है.

Ram mandir inauguration: आज देश में मनेगी दिवाली, घर-घर जलेंगे दीपक पूरी न्यूज़ के लिए लिंक पर करे क्लिक

Avinash parasar

Ananya soch: Ram mandir inauguration

अनन्य सोच। Ram mandir ayodhya live news: ayodhya में आज सोमवार को राम मंदिर (ram mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) होनी है. इस मौके पर रामलला की प्राचीन मूर्ति को भी गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है. कुछ घंटे बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरु होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ घंटे के बाद अयोध्या पहुंचेंगे.  हज़ारों की तादाद में अतिथियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है, जिसमें अधिकतर लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं. Ram mandir inauguration से पहले पूरी अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है. अयोध्या के हर एक चौराहे पर कमांडोज की तैनाती की गई है. 

ये रहेगा कार्यक्रम

*सुबह 8-9 बजे : रामलला को मंत्रोच्चार से जगाएंगे. 

*11-12 बजे : वेद-मंत्रों द्वारा मंगलाचरण किया जाएगा।

*दोपहर 12.05 से 12.55 बजेः प्राण प्रतिष्ठा समारोह, जिसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. इसके लिए मोदी ने  इस अनुष्ठान के लिए 11 दिनों तक कठिन व्रत-नियमों का पालन किया.

*1.00 बजे : पीएम मोदी अतिथियों को संबोधित करेंगे.

*2.30 बजे : मंडप में वसोरधारा पूजन होगा, शुक्ल यजुर्वेद, ऋग्वेद शाखा आदि का होम व पारायण करेंगे.

*सायं 5-6 बजे : पूर्णाहुति यज्ञ कर देवताओं का विसर्जन.