फागोत्सव मनाया

Ananya soch: Fagotsav celebrated
अनन्य सोच । पिपलेश्वर महादेव मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. संयोजक मुकेश सोनी ने बताया कि Fagotsav कार्यक्रम में होली की धमाल, चंग ढप पर होली के गीत एवं नृत्यों ने सभी को मोहित किया. कार्यक्रम में राधा कृष्ण के फूलों की होली और गोपियों की रासलीला ने सभी को मंत्रमुग्ध किया. होली के पावन पर्व पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.