Shri Ramcharitra Manas: चित्रकार नवीन ने मिनिएचर आर्ट में उकेरी सम्पूर्ण श्रीरामचरित्र मानस

Shri Ramcharitra Manas: 24 गुणा 31 इंच आकार में समाहित की श्रीरामचरित मानस की 20 लाख कृतियां, चित्रांकन में लगा 6 वर्ष से अधिक समय

Shri Ramcharitra Manas: चित्रकार नवीन ने मिनिएचर आर्ट में उकेरी सम्पूर्ण श्रीरामचरित्र मानस

Ananya soch: Shri Ramcharitra Manas

अनन्य सोच। Shri Ramcharitra Manas: श्री सियाराम चरित्र मानस चित्रकला समिति ने एक ऐसी अनूठी चित्रकला कृति को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया जो कि विश्व में अपनी प्रकार की अनोखी कलाकृति है. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चित्रकार नवीन शर्मा ने 24 गुणा 31 इंच के आकार में की गई मिनिएचर पेंटिंग में श्रीरामचरित्र मानस (Shri Ramcharitra Manas) की 20 लाख कृतियों को एक ही आधार पर उकेरकर कला जगत में अद्वितीय कीर्तिमान पेश किया है.

वरिष्ठ मिनिएचर पेंटिंग आर्टिस्ट नवीन शर्मा ने बताया कि अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के पक्ष में न्यायालय का निर्णय आते ही उन्होंने इस कलाकृति का निर्माण प्रारम्भ कर दिया था और इसे पूर्णरूप देने में उन्हें छह वर्ष से अधिक समय लगा. इस कलाकृति के मध्य में सीता स्वयंवर का दृश्य, राम द्वारा शिव धनुष खंडन की घटना को सूक्ष्म चित्रांकन के जरिए विस्तृत स्वरूप में दर्शाया गया है. इसके अलावा इस कलाकृति में श्रीराम चरित्र मानस के विभिन्न अध्यायों का समावेश है, जिनमें हनुमानजी द्वारा अपनी भुजाओं पर श्रीराम दरबार उठाना, सम्पूर्ण भारत के 211 देवालय, 24 खंडों में भगवान विष्णु के चित्र, कामधेनू का पृथ्वी पर अवतरण, शक्ति के 9 स्वरूप, 31 खंडों में हनुमान मंदिरों की प्रतिमाएं, सम्पूर्ण रामचरित्र मानस की 500 सुखदायी घटनाओं के दृश्य, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेशजी, बीच की परिसीमा में अयोध्या का श्रीराम मंदिर, चौगुने खण्डों में चार युगों के चारों धामों को चित्रित किया गया है. 

चित्रकार नवीन शर्मा के अनुसार श्रीराम चरित्र मानस पर आधारित उनकी इस अनुपम कलाकृति में उन्होंने हस्तनिर्मित कागजों को आपस में चिपकाकर बनाई गई बसलियों पर 20 लाख कृतियों को इतना सूक्ष्म रूप में चित्रित किया है कि इनमें से प्रत्येक को केवल मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद से ही देखा जा सकता है. खड़िया पत्थर से बनाए गए रंगों और एक बाल की ब्रश से उन्होंने यह अद्भुत चित्रकारी की है जिसमें 1 एमएम, 2 एमएम, 3 एमएम और 4 एमएम की परिसीमा में 51 हजार बार राम नाम लिखा गया है. उनकी इस कलाकृति को अनेक संतों, कलाविदों ने अवलोकन किया है. इसके माध्यम से प्रभु श्रीरामचन्द्र के दिव्य दर्शनों का लाभ आमजन को मिल सकेगा. इस मानस चित्रकारी से युवा वर्ग का आकर्षण श्रीरामचरित्र मानस की ओर होगा. चित्रकार नवीन शर्मा की मंशा है कि इस कलाकृति का भव्य विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हो तथा इसे अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में स्थापित किया जाए। इसके लिए वे हाल ही में अयोध्या भी होकर आए हैं.