Diamond Jubilee Scout Guide Jamboree: डायमंड जुबली स्काउट गाइड जंबूरी त्रिची तमिलनाडु 

राजस्थान से 1000 स्काउट गाइड करेंगे सहभागिता  मदन राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्मेलन शिविर

Diamond Jubilee Scout Guide Jamboree: डायमंड जुबली स्काउट गाइड जंबूरी त्रिची तमिलनाडु 

Ananya soch: Diamond Jubilee Scout Guide Jamboree

अनन्य सोच। Diamond Jubilee Scout Guide Jamboree: जगतपुरा स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र में  तीन दिवसीय जंबूरी सम्मेलन शिविर बुधवार को शुरू हुआ. शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के मुख्य अतिथि रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य करेंगे. इस अवसर पर स्काउट गाइड 28 जनवरी से 3 फरवरी तक तमिलनाडु के त्रिची में आयोजित डायमंड जुबली स्काउट गाइड जंबूरी में प्रदर्शित की जाने वाली अपनी कला कौशल एवं गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे.

शिविर के पहले दिन स्काउट गाइड के राज्य सचिव डॉ. पी सी जैन ने शिरकत कर तैयारी का जायजा लिया और सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. 

भारत स्काउट व गाइड की स्थापना के 75 वर्ष (1950-2025) पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक डायमंड जुबली स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन तमिलनाडु के त्रिची में किया जा रहा है.

इस जंबूरी में सहभागिता के लिए राजस्थान प्रदेश से 1000 स्काउट गाइड का दल विशेष ट्रेन द्वारा 24 जनवरी को जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजे प्रस्थान करेगा. 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड गत 25 वर्षों से राष्ट्रीय जंबूरी में प्रथम स्थान प्राप्त करता आ रहा है. स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने तमिलनाडु जाने वाले स्काउट गाइड दल को विजयश्री का शुभ आशीर्वाद देते हुए पुनः सफलता का परचम फहराने के लिए आहवान किया है.