किड्स मॉडल्स की फोटो शूट संग मनी पूल पार्टी
इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 के फाइनलिस्ट मॉडल्स का द पैलेस बाय पार्क ज्वैल्स में हुआ फोटो शूट, नन्हे बच्चों ने की पूल में जमकर मस्ती
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान के हैरिटेज कल्चर और किड्स फैशन को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 के फाइनलिस्ट मॉडल्स का फोटो शूट अजमेर रोड़ स्थित द पैलेस बाय पार्क ज्वेल्स में आयोजित किया गया। पिंक कांसेप्ट्स एवं वैश्वी मल्टीवेंचर्स की ओर से 16 जुलाई को होने जा रहे इंडियाज मोस्ट लग्जरी किड्स रनवे शो के इस फोटो शूट में जहां फैशन फोटोग्राफर रमेश कुमार ने 50 नन्हे बच्चों की नटखट अदाओं को कैमरे में कैद किया। वहीं बच्चों ने स्विमिंग पूल में अटखेलियां करते हुए पार्टी एंजॉय की। आयोजक अमन वर्मा ने बताया कि इस मौके पर सोशलिस्ट डॉ. अल्का गौड़ एवं सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हिना बेलानी एवं सुष्मिता सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इण्डिया किड्स फैशन वॉक के ऑर्गेनाइजर अमन वर्मा के अनुसार 16 जुलाई 2023 को द पैलेस में म्यूजिक, फैशन और एंटरटेनमेंट का मिक्स फ्यूजन करते हुए ग्रांड किड्स फैशन शो होगा, जिसमें डिजाइनर ड्रेसेज में सजे-धजे करीब 100 किड्स की 4 सीक्वेंस में रनवे वॉक होगी। इसके अलावा नन्हें मॉडल्स की मॉम-डैड के साथ स्पेशल कैटवॉक और चाइल्ड आर्टिस्ट्स की यूनिक परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण होगी।