राजस्थान फैशन फेस्ट: मॉडल्स ने शोकेस किए लेटेस्ट कलेक्शन
इंडस्ट्री के दिग्गजों के लिए टॉक शो
अनन्य सोच जयपुर। Fusion group की ओर से फैशन वीक 'राजस्थान फैशन फेस्ट' की शुरुआत शनिवार को जवाहर सर्किल स्थित ईपी (EP) में हुई. जहाँ शहर के कॉलेजेज के फैशन से जुड़े विद्यार्थियों ने अपने कलेक्शन शोकेस कर उपस्थित की वाहवाही लूटी। फेस्ट के फाउंडर योगेश मिश्रा ने बताया कि फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स ने खूबसूरत सात राउंड्स में जगमगाती रोशनी में अपने गारमेंट शोकेस किए। पहले दिन के ग्रैंड फिनाले राउंड में अंजली गुप्ता के कलेक्शन को पेश किया गया। इससे पहले फेस्ट की शुरुआत संस्कृति युवा संगठन अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, राज्य मंत्री पवन गोदारा, राज बंसल, एच सी गणेशिया, समृद्धि शर्मा और पवन गोयल ने की। इसके बाद फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों ने टॉक शो आयोजित किया, जिसमें युवाओं को कई टिप्स मिले। राजस्थान फैशन फेस्ट फाउंडर योगेश मिश्रा ने बताया दो दिवसीय आयोजन प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस दौरान राजस्थान की टॉप फैशन जगत की हस्तियां फैशन जगत पर चर्चा कर रही हैं।
पहले दिन के स्पीकर:
पहले दिन स्पीकर के रूप में मुख्य आकर्षण मिस्टर वर्ल्ड राजीव सिंह, जयपुर मैराथन सी ई ओ मुकेश मिश्रा, मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया-2021 मिताली कोर, मिस राजस्थान-2018 आंचल बोहरा रही, जिन्होंने न्यू ट्रेंड्स और चुनौतियों पर बात की।
दूसरी ओर मॉर्निंग स्लॉट्स में निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइन के कलेक्शन से ओपनिंग एक्ट किया गया। इसके बाद पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डिजाइंस शोकेस किए गए। दिव्या आहूजा और मोक्षाली ने कलेक्शन शोकेस करते हुए फैशन के न्यू ट्रेंड दर्शाए। वहीं एलेन कॉलेज ऑफ डिजाइन के स्टूडेंट्स ने दिन कि क्लोजिंग सेरेमनी की।
आज होगी बॉलीवुड पर चर्चा:
रविवार को फेस्ट के दूसरे दिन के सेशंस में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, फैशन डिजाइनर रोहित कमरा व आशना वासवानी पैनल डिस्कशन में जयपुराइट्स से रूबरू होंगे। इस दौरान स्टूडेंट्स को अपनी सक्सेस स्टोरी और किस तरीके से इस फील्ड में फैशन को आगे बढ़ाते हुए कार्य करना चाहिए पर चर्चा करेंगे। ग्रैंड फिनाले में ओपनिंग जेकेजे जूलर्स से होगी।