Narak Chaturdashi 2023: इंटेंस एंड ग्लॉसी मेकअप का चलन ज्यादा नहीं आते स्किन पर स्वेटिंग इश्यू

Narak Chaturdashi 2023: इंटेंस एंड ग्लॉसी मेकअप का चलन ज्यादा नहीं आते स्किन पर स्वेटिंग इश्यू

Avinash parasar:

Ananya soch: narak chaturdashi 2023

अनन्य सोच, जयपुर। narak chaturdashi 2023:  दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली नरक चतुर्दशी (narak chaturdashi) या रूप चौदस (roop chaturdashi) का भी हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इसे रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. पहले घर पर तरह-तरह की नेचुरल चीजों से बना उबटन त्वचा को चमकदार बनाता और स्किन को हेल्दी और जवां बनाए रखता था. वहीं आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ये ट्रेंड बदल गया है. अब ज्यादातर महिलाएं सैलून में तैयार होना पसंद करती हैं. आज के समय में सैलून का क्रेज बहुत बढ़ गया है. एक ज्योतिष के अनुसार चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर को दोपहर 1:58 बजे से शुरू होकर 2:44 बजे रहेगी. इसलिए रूप चौदस दो दिन मनाई जाएगी. वैसे सूर्य उदियात तिथि से रूप चौदस रविवार को मनाई जाएगी. 

क्या कहती हैं मेकअप आर्टिस्ट

इस दिवाली सीजन को देखते हुए न्यूड, इंटेंस एंड ग्लॉसी मेकअप चलन में है. इस मेकअप की वजह से स्किन पर स्वेटिंग इश्यू नहीं आते हैं और यह काफी लंबे समय तक टिका भी रहता है. हमारे सैलून पर लगभग हर वर्ग की फीमेल इसी प्रकार के मेकअप की डिमांड कर रही हैं. 

-दीपाली चुघ

इस फेस्टिव सीजन और इसके तुरंत बाद शादियों के सीजन में हमने मेकअप के काफी सारे पैकेज तैयार किए हैं. वहीं रूप चौदस फेस्टिवल की बात करें तो इसको लेकर यूथ एवं मॉडल्स में खासा क्रेज रहता है. इसके लिए भी थीम बेस्ड मेकअप सेटअप किया है, जिसमें लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखा गया है. मॉडल्स ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल पर जोर देते हैं। वहीं घरेलू लोग थोड़ा बजट फ्रेंडली ऑप्शन पर जाते हैं. 

- जानवी वासवानी

इस दिन के लिए हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन शाइन करे. काजल, गजरा, सोलह श्रृंगार कर महिलाएं सुबह से ही सजना संवरना शुरू कर देती हैं. नॉन स्टीकी एंड लाइट वेट मेकअप की डिमांड रूप चौदस पर ज्यादा रहती है, क्योंकि महिलाएं तैयार होकर फोटोशूट कराती हैं. आजकल साड़ी ड्रेपिंग, हेयर स्टाइलिंग, आई लैशेज, स्पा इन सभी सर्विसेज के उपयोग का चलन ट्रेंडिंग में है. 

-शालिनी पारीक