आमजन को मिले सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ

अनन्य सोच, जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि आमजन को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए संबंधित विभागों  और जिला कलेक्टर्स को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए  योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना आवश्यक है। मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलेक्टरों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर अलग अलग चरणों में  समीक्षा बैठक ले रही थी। बैठक में बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के प्रकरणों, उड़ान योजना, अम्मा कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं विद्युतीकरण, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना,  इंदिरा रसोई योजना(ग्रामीण) तथा ई-फाइल के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने राज्य में 24 अप्रेल से 30 जून 2023 तक आयोजित होने वाले मंहगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरों के सौन्दर्यकरण के साथ ही सफाई कार्यों को भी प्राथमिकता से कराया जाए। उन्होंने योजना के तहत उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़, बूंदी और बीकानेर जिलों की सराहना की। शर्मा ने सभी जिला कलेक्टरों को 3 महीने की कार्य योजना तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।