कला प्रदर्शनी संपन्न, करीब 20 हजार लोगों ने देखा
प्रदर्शनी में मिनिएचर पेंटिंग, प्रिंट, ऑयल पेंटिंग, एक्रेलिक पेंटिंग, वॉटर कलर, कोलाज आदि माध्यमों से बने चित्र रहे आकर्षण का केंद्र
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त आयोजन में हवामहल स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में 50 कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का रविवार को समापन हुआ। प्रदर्शनी के क्यूरेटर अमित हारित ने बताया कि देश-विदेश के दर्शकों द्वारा यह प्रदर्शनी सराही गई हैं। इस तरह की कला प्रदर्शनी आमजन में सांस्कृतिक समझ और दृश्यात्मक साक्षरता को विकसित करने में महत्वपूर्ण कदम है। राजस्थान ललित कला अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास और पुरातत्व विभाग के निदेशक महेंद्र खडगावत की पहल पर इस प्रदर्शनी का आयोजन जिस उद्देश्य से किया गया वह साकार होता दिखा है। 18 अप्रेल से शुरू हुई इस प्रदर्शनी को करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस चित्रकला प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर विविध माध्यमों में कलाकारों ने अपने रचना संसार को रचा है।
प्रदर्शनी में मिनिएचर पेंटिंग, प्रिंट, ऑयल पेंटिंग, एक्रेलिक पेंटिंग, वॉटर कलर, कोलाज आदि माध्यमों में अपनी इमेजिनेशन, मेमोरीज को पेंटिंग में दिखाया। इस कला प्रदर्शनी में वीरेंद्र बन्नू, महेश राज, अनुपम भटनागर, भुवनेश्वरी राजोरिया, मानवेंद्र सिंह, ज्योत्सना शुक्ला, विकास कुमार, छवि शर्मा,सुमन जोशी, दुर्गेश अटल, कृष्ण कुंडारा, महेश कुमावत, इकबाल खान आदि के चित्र प्रदर्शित हुए।