Miss Rajasthan: मिस राजस्थान: टॉप 28 फाइनलिस्ट घोषित

गुलाबी फिजा में घुली मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट की अदा  6 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले

Miss Rajasthan: मिस राजस्थान: टॉप 28 फाइनलिस्ट घोषित

Ananya soch: Miss Rajasthan

अनन्य सोच। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे प्रदेश के बड़े शहरों के साथ गांव-ढाणियां से निकलकर गुलाबी नगरी के रैंप पर जब गुलाबी धारा में मॉडल्स आई तो हर किसी की आंखों में ताज पहनने का ख्वाब था। उत्साह और आत्मविश्वास के साथ उन्होंने वॉक की और टॉप फाइनलिस्ट की घोषणा की गई। नजारा था फ्यूजन ग्रुप के मिस राजस्थान के 25वें संस्करण की शुरुआत का। ब्यूटी पेजेंट के टाइटल मिस राजस्थान के लिए फाइनल जंग शुरू हुई, जिसमें अलग-अलग राउंड के ऑडिशन में अपना लक आजमाया और इन्ही में से 28 गर्ल्स का फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया।

आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया, कि फिनाले 6 अगस्त को बिडला सभागार में होगा। साथ ही अब एक महीने तक फाइनल कंटेस्टेंट की ग्रूमिंग की जाएगी।
गुरुवार को ऑफिशियल सेश सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित सुरेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सफारी ग्रुप के पवन गोयल, एक्स मेयर ज्योति खंडेलवाल, जे डी माहेश्वरी मिस राजस्थान के संरक्षक राज बंसल, मुकेश मिश्रा ने 28 फाइनलिस्ट का सेश पहना अनाउंसमेंट किया। 

पिंक कलेशन में की वॉक:
कार्यक्रम की शुरुआत में स्टूडेंट्स के पिंक कलेक्शन को पहनकर मॉडल्स ने रैंप पर एंट्री की। वहीं अब एक महीने के कार्यक्रमों में राजस्थान टूरिज्म और कल्चर को ये प्रमोट करेंगी। टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन ने कदम उठाया है। 2022 टॉप 5 तरुशी राय, प्रियन सेन, परिधि शर्मा, रिया जाखड़, संजना शर्मा ने बताया, कि इस बार राजस्थान के मोन्यूमेंट्स पर फाइनलिस्ट का स्पेशल ट्रेडिशनल अटायर में फोटो शूट होगा। जिसे सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए प्रोमोट कर यहां की खूबसूरती दुनिया तक पहुंचाई जाएगी।


इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स करेंगे ग्रूम: 
फाइनलिस्ट को टीजीपीसी के दीपक शाही और सेरीना द्वारा ग्रूमिंग क्लासेस व ग्लामानंद सुपरमॉडल के डायरेक्टर निखिल आनंद के द्वारा ब्यूटी पेजेंट्स को किस तरीके से क्वालिफाई किया जाए पर सेशन दिए जाएंगे। साथ ही पेजेंट इनोवेशन के डायरेक्टर मलिक ईसानी वर्ल्ड पेजेंट्री के बारे में जानकारी देंगे। वर्कशॉप के जरिए कोकोबेरी की डायरेक्टर अंजली राउत व अलीशा राउत फाइनलिस्ट को एक्सपर्ट्स टिप्स देंगे और इंटरनेशनल एक्सपोजर के बारे में बताएंगे। 
इस मौके पर पिछले साल मिस राजस्थान बनी तरुशी राय ने अपने बताया, कि इस टाइटल जीतने के बाद मेरी पहचान देश में होने लगी। फैशन इवेंट्स के लिए मुझे इनवाईट किया जाता है। 
ये हैं फाइनलिस्ट:
प्रीति यादव, वैष्णवी शर्मा, यवी कुमावत, खुशी तंवर, नीरज यादव, सोनिया मीना, रुशाली वर्मा, मुस्कान शर्मा, यशिका शेखावत, भार्गवी धाबाई, अक्षिमा शुक्ला, आस्था चौधरी, भारती कुमावत, तनिष्का शर्मा, दीक्षा यादव, ऐश्वर्या खत्री, आकांक्षा चौधरी, पलक साबू, ईशा खंडेलवाल, गरिमा महावर, अदिति शर्मा, सेजल शर्मा, उत्सव हाड़ा, उर्जला, पल्लवी जोशी, लक्षिता राठौड़, अंकिता चौधरी, दिशा सिंह फाइनलिस्ट चुनी गईं।