जयपुर में 12 टीमें लगाएंगी चौके-छक्के
अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर में एक बार फिर फटाफट क्रिकेट का रोमांच होगा, लेकिन इस बार कॉरपोरेट सेक्टर के लोग चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे. इसके लिए जेसीसीए जयपुर कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग "सीजन-3 लेकर आया है. शनिवार को जयपुर कॉरपोरेट क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर्स ने जयपुर में जर्सी लॉन्च की और इसी के साथ लीग की औपचारिक शुरुआत हो गई. अब 6 अगस्त से जयपुर के अलग-अलग ग्राउंड्स पर चौके-छक्के लगाए जाएंगे. जहां जयपुर की 12 कॉर्पोरेट टीमें भाग लेंगी। टी-20 प्रारूप में मैच होंगे और प्रत्येक मैच रविवार को जयपुर में खेले जाएंगे. जहां प्रत्येक टीम को 22 लीग मैच खेलने होंगे. इसमें टियर-1 प्लैटिनम कप (तालिका की शीर्ष 4 टीमों के बीच खेला जाता है) टियर- II गोल्ड कप (तालिका की मध्य 4 टीमों के बीच खेला जाता है) और टियर- III सिल्वर कप (तालिका की निचली 4 टीमों के बीच खेला जाता है) होंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेटर पंकज सिंह होंग मेंटोर:
लीग में सैकंड़ों प्लेयर्स दमखम लगाते हुए ट्रॉफियां अपने नाम करेंगे। वहीं इनको मोटिवेट करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर व इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी पंकज सिंह मौजूद रहेंगे। वह लीग के मेंटोर के रूप में हैं और प्लेयर्स का उत्साह बढ़ा रहे हैं।