महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर रोमांच का चरम: पुरातत्व विभाग ने 21 रनों से जीता मैत्री मैच
चार्ट के अनुसार संतुलित प्रदर्शन, मुकेश रहे स्टार ऑलराउंडर • शानदार संघर्ष—दोनों टीमों ने दिखाई खेलभावना • मुकेश का कमाल—42 रन और 6 विकेट • पत्रकारों के लिए जरूरी ऐसे आयोजन—कैप्टन सौरभ पांथरी
Ananya soch
अनन्य सोच। महाराजा कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए 25-25 ओवर के रोमांचक मैत्री मुकाबले में पुरातत्व विभाग ने मीडिया 11 को 21 रनों से मात दी. पूरे मैच में भरपूर जोश, खेलभावना और दर्शकों का उत्साह देखने को मिला. टॉस जीतकर मीडिया 11 ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में पुरातत्व विभाग दबाव में दिखा, लेकिन मध्य क्रम ने तालमेल के साथ स्थिति संभाली.
टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 206 रन बनाए. बल्लेबाजी क्रम में सबसे चमके मुकेश, जिन्होंने 42 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने कहर बरपाते हुए 6 विकेट झटके और मैच का पूरा रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया. टीम का रन-फ्लो, विकेट साझेदारी और स्ट्राइक-रेट चार्ट के अनुसार काफी संतुलित दिखाई दिया, जिसने उन्हें मजबूत स्थिति दी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया 11 ने तेजी से शुरुआत की। ओपनिंग जोड़ी ने रन रेट को ऊपर रखा, लेकिन बीच-बीच में गिरते विकेटों ने टीम को दबाव में रखा। टीम की ओर से अंकुर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए और गेंद से भी 2 विकेट लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया. अंतिम ओवरों तक मैच का रोमांच बना रहा, लेकिन निर्धारित 25 ओवरों में मीडिया 11 केवल 185 रन ही बना सकी.
मैच के बाद पुरातत्व विभाग के कप्तान अर्जुन सिंह ने कहा कि ऐसे मुकाबले टीम भावना को और मजबूत करते हैं. वहीं मीडिया 11 के कप्तान सौरभ पांथरी ने कहा कि पत्रकारों के लिए इस तरह की गतिविधियाँ मानसिक तनाव कम करती हैं और सहयोग बढ़ाती हैं.
कार्यक्रम में जयपुर वैक्स म्यूज़ियम के फ़ाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.