48 IAS officers transferred: राजस्थान में प्रशासनिक भूचाल: 48 IAS अफसरों के तबादले, सीएमओ से लेकर पर्यटन–उद्योग तक बड़ा reshuffle
अविनाश पाराशर।
Ananya soch: 48 IAS officers transferred
अनन्य सोच। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार देर रात प्रशासनिक ढांचे को पूरी तरह झकझोरते हुए 48 आईएएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए. यह फेरबदल न सिर्फ विभागीय संतुलन बदलता दिख रहा है, बल्कि सत्ता संरचना के भीतर नए संकेत भी दे रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर उद्योग, पर्यटन, चिकित्सा और वन विभाग तक—लगभग हर महत्वपूर्ण विंग में व्यापक बदलाव किए गए हैं.
सीएमओ में बड़ा परिवर्तन: शिखर अग्रवाल हटे, अखिल अरोड़ा नए एसीएस
मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल को सीएमओ से हटाकर उद्योग विभाग की कमान सौंपी गई है. उनकी जगह जलदाय विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री का नया एसीएस नियुक्त किया गया है. यह बदलाव नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की तैनाती के बाद सीएमओ में शक्ति-संतुलन बदलने के संकेत देता है.
प्रवीण गुप्ता का कद बढ़ा: पर्यटन–संस्कृति और आरटीडीसी भी मिला
पीडब्ल्यूडी के एसीएस प्रवीण गुप्ता को सरकार ने सुपर-एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में स्थापित किया है. उन्हें पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ पर्यटन, कला-संस्कृति, आरटीडीसी अध्यक्ष और आमेर विकास प्राधिकरण के सीईओ की जिम्मेदारी भी दे दी गई है. यह नियुक्ति पर्यटन क्षेत्र में बड़े बदलावों की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है.
उद्योग विभाग में अदला-बदली: आलोक गुप्ता अब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष
उद्योग विभाग और बीआईपी के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. उनकी जगह उद्योग विभाग की जिम्मेदारी एसीएस शिखर अग्रवाल संभालेंगे. गुप्ता पहले मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं और उनकी नई भूमिका को विशेष महत्व के रूप में देखा जा रहा है.
पर्यटन सचिव राजेश यादव को सचिवालय से बाहर भेजा
पर्यटन व कला–संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव को हटाकर डीजी, एचसीएम रिपा नियुक्त किया गया है. यह कदम पर्यटन विभाग में नई रणनीति की ओर इशारा करता है.
वित्त, स्वास्थ्य, राजस्व और वन विभाग में भी बदलाव
वित्त व्यय विभाग के नवीन जैन को जीएडी, मंत्रिमंडल सचिवालय, प्रोटोकॉल और आवासीय आयुक्त दिल्ली बनाया गया है.
स्वास्थ्य सचिव गायत्री राठौड़ को मेडिकल एजुकेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार को प्रशासनिक सुधार विभाग में भेजा गया है.
वन विभाग में भी कई महत्वपूर्ण स्तरों पर फेरबदल किए गए हैं.
राज्य सरकार का यह बड़ा reshuffle आगामी प्रशासनिक एजेंडा और राजनीतिक संकेतों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.