"ये कहां आ गए हम" का मंचन

"ये कहां आ गए हम" का मंचन

अनन्य सोच, जयपुर। महिला दिवस के उपलक्ष्य में रॉयल क्लब द्वारा जवाहर कला केन्द्र के रंगायन में "ये कहां आ गए हम" नाटक का मंचन सोमवार को किया गया। आज के बदलते परिवेश में जहां एक लड़की को दो नावों पर सवार होना पड़ रहा है,उसकी वजह से गृह कलेश और तलाक की आए दिन खबरें हम सुनते आ रहें हैं। ऐसे असंख्य प्रश्न हैं जिनके उत्तर समाज को, हम सब को मिलकर ढूंढने है।


ऐसे ही प्रश्नों को पूछता यह नाटक क्लब सदस्याओं द्वारा तैयार किया गया। गीत संगीत से भरपूर नाटक में हास्य रस को दर्शकों ने खूब सराहा।
रुचि गोयल लिखित व निर्देशित इस नाटक में अनीता जैसेलमेरिया,स्निग्धा,मधु खंडेलवाल,चंचल लखी,पुष्प जसोरिया,सरिता खंडेलवाल,ऋतु जैन,कृष्ण शर्मा,अनुभूति चतुर्वेदी,अर्चना सतीजा,पारुल भार्गव,शालिनी अग्रवाल एवं मधु  कोचर ने अपने अभिनय के रंग बिखेरे।
 गणेश वंदना स्वाति साभरिया,नैना और नृत्य जूही,पिंकी,सोनल,मुस्कान,सुप्रिया रेखा भाटिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।
200 से अधिक सदस्याओं के friends व परिवार जन वहां उपस्थित थे।
तालियों की गूंज के बीच अंत में क्लब अध्यक्षा अनीता जैसेलमेरिया ने आंगतुकों का आभार व्यक्त किया।