समदर सिंह, गोविंद रामदेव, मनदीप और विक्रम सिंह को मिला रंगरीत कला अवार्ड

समदर सिंह, गोविंद रामदेव, मनदीप और विक्रम सिंह को मिला रंगरीत कला अवार्ड

Ananya soch: Samdar Singh, Govind Ramdev, Mandeep and Vikram Singh received Rangrit Kala Award

अनन्य सोच।  जवाहर कला केन्द्र की ओर से 2 मई से आयोजित रंगरीत कला महोत्सव के तहत शनिवार को रंगरीत कला अवार्ड समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रदेश के दो वरिष्ठ चित्रकार जयपुर के समदर सिंह खंगारोत ‘सागर’ और जयपुर के ही गोविन्द रामदेव को इस वर्ष का ‘रंगरीत कला कौस्तुभ’ सम्मान तथा युवा चित्रकार उदयपुर के मनदीप शर्मा और जयपुर के विक्रम सिंह राठौड़ को ‘रंगरीत चंद्रकला मणी’ सम्मान प्रदान किया गया. ये सभी कलाकार चित्रकला की विभिन्न पारंपरिक शैलियों में कला साधना कर रहे हैं. चारों कलाकारों को केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अलका मीणा और वरिष्ठ लेखाधिकारी बिंदु भोभरिया ने शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले कलाकारों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में प्रदर्शित कृतियों का रविवार को भी सुबह 11 से शाम 6 बजे तक अवलोकन किया जा सकता है, रविवार को समारोह का अंतिम दिन है. 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कलाकार और कलाप्रेमी पहुंचे। सभी ने कलाकारों की कलाकृतियों को देखा और उनकी जमकर सराहना की. सभी ने चित्रकार समदर सिंह खंगारोत, गोविन्द रामदेव,रामू रामदेव, बीकानेर के महावीर भारती, जयपुर के सुधीर वर्मा, उदयपुर के शैल चोयल, अजमेर के राम जायसवाल, दिल्ली की सुमित्रा अहलावत, उदयपुर के मनदीप शर्मा तथा जयपुर के विक्रम सिंह राठौड़ की कृतियों में विशेष रूचि दिखाई तथा उनकी गहनता से जानकारी हासिल की. 

एडीजी अलका मीणा ने कहा कि केंद्र की ओर से पारम्परिक चित्रकला के संरक्षण और संवर्धन के लिए रंगरीत आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. फेस्टिवल में चित्रकला के साथ संगीत और नृत्य का समागम भी देखने को मिला जिसने फेस्टिवल को और भी खास बनाया. वरिष्ठ कला गुरुओं के सानिध्य में हुई वर्कशॉप में युवा कलाकारों को भी पारम्परिक चित्रण की बारीकियां सीखने को मिली. केंद्र भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने को प्रयासरत रहेगा.