रज़ा के चित्रों और उनके जीवन के बारे में हुई चर्चा
अनन्य सोच, जयपुर। भारतीय चित्रकार स्व. सैयद हैदर रज़ा की 101वीं जन्मतिथि के अवसर पर फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो जयपुर में एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया और रज़ा के चित्रों और उनके जीवन के बारे में चित्रकारों ने आपस में परिचर्चा की । कार्यशाला के प्रारंभ में रज़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी कलाकारों ने श्रद्धांजली अर्पित की। लाखन सिंह जाट ने उपस्थित युवा कलाकारों से बात करते हुए बताया कि रज़ा साहब ने अपने चित्रों में रंगों के साथ जो सामंजस्य स्थापित किया। वो पूरे कला जगत के लिए प्रेरणा का विषय रहा है। रज़ा ने अपने जीवन का लंबा समय पेरिस में बिताया किंतु वे अपनी भारतीयता और यहां के दर्शन में ही जीते रहे। रज़ा के युवा कलाकारों के प्रति स्नेह के कई किस्से भी लाखन सिंह जाट ने सुनाए।
इस एकदिवसीय चित्र कार्यशाला में रीति, विनीता, ज्योत्स्ना, निखिल,नीरजा, वंदना, जानवी, रिया, दिशांक, विकास, यश, हर्षा, आरती ने चित्रों के माध्यम से रज़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की।