Elite Miss Rajasthan: एलीट मिस राजस्थान: रेड ड्रेस पहनकर 300 से ज्यादा गर्ल्स ने जयपुर में दिए ऑडिशन

Elite Miss Rajasthan: एलीट मिस राजस्थान: रेड ड्रेस पहनकर 300 से ज्यादा गर्ल्स ने जयपुर में दिए ऑडिशन

Ananya soch: Elite Miss Rajasthan

अनन्य सोच, जयपुर। Elite Miss Rajasthan: जब मैं जयपुर आई तो मुझे लोगों से ठीक से बात करने में भी डर लगता था. अब स्टेज परफॉर्म करती हूं और ब्यूटी पेजेंट भी जीते हैं. ये सब ग्रूमिंग और सेल्फ कॉन्फिडेंट से संभव हो पाया है.

यह जर्नी थी एलीट मिस राजस्थान-2023 (Elite Miss Rajasthan) में आई कई गर्ल्स की, जिन्होंने जयपुर में टैलेंट राउंड व ऑडिशन के दौरान शेयर की.

ऐसे ही जब बेटी के साथ मां ने रैंप वॉक किया तो पूरा बैंक्वेट तालियों और हूटिंग से गूंज उठा. मां की कैटवॉक किसी मायने में बेटी से कम नहीं थी. ये सभी नजारे जयपुर में हुए एलीट मिस राजस्थान के इवेंट में देखने को मिले. अजमेर रोड स्थित होटल फर्न में ग्रैंड ऑडिशन इवेंट हुआ, जिसके चीफ गेस्ट जगदीश चंद्र थे। वहीं 300 से ज्यादा गर्ल्स ने हिस्सा लिया, जिन्हें वहीं शो के पेट्रोन जेडी महेश्वरी और अजीत सोनी के साथ डायरेक्टर्स अनिल भट्टर, नकुल, यशील पैंडल और पी एन डूडी ने मोटिवेट किया.

रेड थीम पर आईं रैंप पर:
इस दौरान सैकंड़ों गर्ल्स पूरे राजस्थान के शहरों से जयपुर में एकत्रित हुईं और रेड ड्रेस पहनकर रैंप पर आईं. किसी ने सवालों से तो किसी ने डांस और कैटवॉक से जजेज को प्रभावित करने की कोशिश की. 
डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, अब उदयपुर में ऑडिशन होंगे. इससे पहले एक जयपुर और कोटा में इवेंट और ऑडिशन हो चुके हैं. इस दौरान गर्ल्स के साथ उनके पेरेंट्स भी इवेंट में शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए.

पूर्व विनर्स ने बांधा समां:
जयपुर में हुए इवेंट में एलीट मिस राजस्थान के पूर्व विनर्स ने रैंप पर आकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और समां बांध दिया. उन्होंने गर्ल्स को मोटिवेट भी किया. इस दौरान भरतपुर की नैना ने डांस करके जज को इम्प्रेस किया.