Shadiyan Bridal Fashion and Jewelery Show: शादियां ब्राइडल फैशन और ज्वेलरी शो 2 सितम्बर को

Shadiyan Bridal Fashion and Jewelery Show: शादियां ब्राइडल फैशन और ज्वेलरी शो 2 सितम्बर को

Ananya soch: Shadiyan Bridal Fashion and Jewelery Show

अनन्य सोच। Shadiyan Bridal Fashion and Jewelery Show: राजस्थान की धरोहर और कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होता आ रहा शादियां - ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो (Shadiyan Bridal Fashion and Jewelery Show)  का चौथा सीजन पर्यटन विभाग, जयपुर स्मार्ट सिटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, जयपुर नगर निगम हैरिटेज के सहयोग से 2 सितम्बर को होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पीएचडी मंत्री महेश जोशी दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथियों में कार्यक्रम में अजमेर से विधायक अनीता भदेल, आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत, संचिता बिश्नोई, जेजीईपीसी के पूर्व अध्यक्ष राजीव जैन भी उपस्थित रहेंगे. राजस्थान की शिल्पकारी और रंगों से प्रेरित ज्वेलरी और डिज़ाइनर्स गारमेंट्स कलेक्शन को प्रस्तुत किया जाएगा. जश्न से डिज़ाइनर हर्षिका राणावत और अनुराधा राठौड़ अपने हैवी ब्राइडल कलेक्शन में राजस्थानी रजवाड़ों से प्रेरित शुद्ध सोने और चांदी के तारों से तैयार की गई 120 साल से सहेजी पोशाकों को रैंप पर शोकेस करेंगे. साथ ही शुद्ध सोने के वर्क से निर्मित शिफॉन की साड़ियों का कलेक्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसी के साथ सत्यम साडीज भी अपने नए ब्राइडल और यंग ब्राइड्स के लिए हैवी साड़ियों का कलेक्शन शोकेस करेंगे. इसी के साथ ही ज्वेलरी में अग्रवाल एंड कंपनी से नारायण अग्रवाल और विपुल अग्रवाल, ज्वेल्स और राजपुतान के कुलभूषण सहतानी अपने खास ज्वेलरी कलेक्शन में कुंदन, मीना, ओपन पोल्की, डायमंड और ट्रेडिशनल जड़ाउ की आकर्षक हैवी और ब्राइडल कलेक्शन को मंच पर प्रस्तुत करेंगे. शो में भव्यता जोड़ते हुए सभी मॉडल्स को दिल्ली से बुलाया गया है जिनका निर्देशन कोरियोग्राफर कपिल गौरी करेंगे.

चौथे सीजन में भी प्रस्तुत होगा राजस्थान का राजसी पहनावा 

शुद्ध सोने-चांदी के वर्क हैवी ब्राइडल कलेक्शन होगा रैंप पर प्रस्तुत