राज्यपाल ने कहाँ, शिक्षा से विकास की राहें खुलती है
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि भारत ज्ञान परंपरा में श्रेष्ठतम रहा है. शिक्षा से विकास की राहें खुलती है.

Ananya soch: 9th Convocation of Maharaja Ganga Singh University
अनन्य सोच। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि दीक्षांत, शिक्षा का अंत नहीं शुरूआत है. विद्यार्थी इस दौरान सीखे हुए ज्ञान का उपयोग भावी जीवन के निर्माण, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए करें. बीकानेर को सांख्य दर्शन के प्रणेता महर्षि कपिल की तपोभूमि बताते हुए कहा कि प्राचीन ज्ञान की धारा से आलोकित नई शिक्षा नीति के अंतर्गत युवा पीढ़ी भारत के गौरव से कैसे जुड़े, इस पर सभी स्तरों पर चिंतन होना चाहिए.