Jaipur Literature Festival 2025: इस बार ये नोबेल, बुकर पुरस्कार, साहित्य अकादमी और पुलित्जर पुरस्कार विजेता रहेंगे आकर्षण का केंद्र.. लिस्ट जानने के लिए क्लिक करे लिंक पर

Jaipur Literature Festival 2025:  इस बार ये नोबेल, बुकर पुरस्कार, साहित्य अकादमी और पुलित्जर पुरस्कार विजेता रहेंगे आकर्षण का केंद्र.. लिस्ट जानने के लिए क्लिक करे लिंक पर

Ananya soch: Jaipur Literature Festival 2025

अनन्य सोच। Jaipur Literature Festival 2025: 18वाँ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल होटल क्लार्क्स आमेर में 30 जनवरी से साहित्य और कला के केंद्र के रूप में जगमगाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फेस्टिवल में इस बार भी दुनिया भर की पुरस्कार विजेता हस्तियाँ इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी. 

नोबेल और बुकर पुरस्कार से लेकर साहित्य अकादमी और पुलित्जर पुरस्कार की सूचियों के लेखक इस बार इस आयोजन का हिस्सा होंगे, जो विचारों और कहानियों की दुनिया को बदल डालने वाली ताकत और ज्ञान का जश्न मनाने के लिए गुलाबी शहर जयपुर में इकट्ठे हो रहे हैं. 

नोबेल पुरस्कार

साल 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के सह-विजेता अभिजीत बनर्जी, अपनी नई किताब छौंक पर बातचीत करेंगे, जिस में भारतीय भोजन, संस्कृति और समाज का एक अद्भुत वर्णन है. इसी पुरस्कार की सह-विजेता एस्‍थर डुफ्लो, अपनी प्रसिद्ध पुस्तक पुअर इकोनॉमिक्स के बच्चों पर केंद्रित संस्करण पुअर इकोनॉमिक्स फॉर किड्स को प्रस्तुत करेंगी. रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामकृष्णन अमरत्व की खोज और उम्र बढ़ने के विज्ञान पर आधारित एक शानदार सत्र का हिस्सा होंगे. इसके अलावा एक विशेष लॉन्चिंग ईवेंट में कैलाश सत्यार्थी अपनी नई किताब दियासलाई के विमोचन में शामिल होंगे और इस सत्र की मेज़बानी वरिष्ठ साहित्यकार नमिता गोखले करेंगी. 

बुकर पुरस्कार

2024 की अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता जेनी एर्पेनबेक और 2022 की विजेता गीतांजलि श्री जैसे साहित्यकार भी दर्शकों के बीच होंगे. उनके साथ माइकल हॉफमैन और चार्लोट वुड जैसे प्रतिष्ठित लेखक आधुनिक कहानी कहने की कला पर बात करेंगे. 

साहित्य अकादमी

भारतीय साहित्य की समृद्धि के प्रतीक के रूप में नमिता गोखले, शशि थरूर, सुधा मूर्ति और इतिहासकार अनिरुद्ध कनीसेट्टी जैसी लेखक भी महोत्सव में शामिल होंगे, जो भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कथाओं से हमारा परिचय कराएंगे. 

पुलित्ज़र और बैली गिफर्ड



पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता बेंजामिन मोसर और नाथन थ्रॉल के अलावा बैली गिफर्ड पुरस्कार के फाइनलिस्ट जॉन वायंट, जीवनी से लेकर वैश्विक पत्रकारिता आदि विषयों पर चर्चा करते हुए नॉनफिक्शन विधाओं में कहानी कहने की कला पर विस्तार से बात करेंगे. 

जेसीबी पुरस्कार और क्रॉसवर्ड पुरस्कार

महोत्सव में विलियम डेलरिंपल, पंकज मिश्रा और पल्लवी अय्यर जैसे पुरस्कार विजेता लेखक भी होंगे, जो रचनात्मकता और कथा के नए आयामों को खोज में लगातार सक्रिय हैं.