International Hackathon HackX : मणिपाल यूनिवर्सिटी में अंतराष्ट्रीय हेकथान हैकएक्स का समापन
International Hackathon HackX : कोडिंग से समस्याओं का समाधान ढूंढा युवाओं ने
Ananya soch: Manipal University
अनन्य सोच, जयपुर। International Hackathon HackX: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (Manipal University Jaipur) में देश विदेश से करीब 550 युवाओं ने 100 से ज्यादा टीम के रूप में हेल्थकेयर, फिनटेक, वेब3, साइबर सुरक्षा, ओपन इनोवेशन थीम पर आधारित करीब एक दर्जन समस्याओं का खोजा.
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग स्कूल (School of Computer Science and Engineering), ई सेल एवं अटल इनक्यूबेशन सेंटर (Atal Incubation Center) के तत्वाधान में आयोजित इस 36 घंटे लगातार चली दो दिवसीय Hackathon में प्रतिभागियों में सामाजिक जीवन में आ रही करीब एक दर्जन समस्याओं के रोचक एवं नवाचार आधारित समाधान खोजे. स्कूल के निदेशक प्रो संदीप चौरसिया ने बताया कि विजेता टीमों को दो लाख से ज्यादा मूल्य के नकद एवं पूल पुरस्कार दिए गए. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो जी के प्रभु ने युवाओं को हमेशा समस्याओं को चुनौती के रूप में लेकर उसके समाधान खोजने एवं उन समाधानों को समाज हित में उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित किया. इंजीनियरिंग के डीन प्रो अरुण शानबाग ने प्रतिभागियों को बताया कि ऐसे आयोजन में विचारो को बेहतर बनाने के लिए उद्योग विशेषज्ञों एवं कौशल सलाहकारों से जुड़ने का अवसर होता है साथ ही संभावित निवेशकों से मिलकर अपने आइडिया को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने का भी एक सुनहरा मौका मिलता है. 36 घंटे लगातार आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के उत्साह एवम प्रोजेक्ट के बारे के डॉ. संतोष विश्वकर्मा ने विस्तार से सभी अतिथियों को जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डा. नेहा चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.