World Suicide Prevention Day: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
अविनाश पाराशर।
Ananya soch: World Suicide Prevention Day
अनन्य सोच। World Suicide Prevention Day: मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के मनोविज्ञान विभाग ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम "रिवाइव" का आयोजन किया गया.
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या के विषय पर जागरूकता फैलाना ,भ्रांतियों को कम करनाकरना, विद्यार्थियों को इस विषय पर संवेदनशील बनाना और मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण था. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वर्ष की थीम "संवाद प्रारंभ करें" था.
छात्रों ने स्लोगन और चित्रकला (भौतिक और डिजिटल) प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. साथ ही डॉ. जयश्री जैन वरिष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक एवं विभागाद्याक्ष एस एम एस मेडिकल कालेज ने 11 सितंबर 2024 को मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रों को एक सत्र में संबोधित किया जहां उन्होंने आत्महत्या की रोकथाम से संबंधित कारणों, निवारण और प्रबंधन के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के सभी छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया.