क़िस्सा के राजस्थान अंक का लोकार्पण कल

नवल पांडे।

क़िस्सा के राजस्थान अंक का लोकार्पण कल

 Ananya soch

अनन्य सोच। प्रगतिशील लेखक संघ, जयपुर द्वारा शनिवार को राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सभागार में “लघु पत्रिका आंदोलन व क़िस्सा की यात्रा” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अनामिका शिव के संपादन में भागलपुर से प्रकाशित हो रही पत्रिका “क़िस्सा” का नया अंक “थार की तान राजस्थान” दरअसल राजस्थान पर केंद्रित अंक है जिसमें राजस्थान के 20 लेखकों की रचनाएँ प्रकाशित हुई है. इस कार्यक्रम में पत्रिका के इस अंक का विमोचन भी किया जाएगा.

कार्यक्रम में हिन्दी लघु पत्रिकाओं के इतिहास और वर्तमान पर वरिष्ठ आलोचक राजाराम भादू और बनास जन पत्रिका के संपादक पल्लव अपनी बात रखेंगे. क़िस्सा पत्रिका के सफ़र पर क़िस्सा की प्रबंध संपादक मीनाक्षी सिंघानिया जानकारी देंगीं. क़िस्सा के संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार शिव कुमार शिव की रचनावली दिल्ली के सानिध्य प्रकाशन से पाँच खंडों में हाल ही प्रकाशित हुई है जिस पर डॉ हेतु भारद्वाज व कृष्ण कल्पित द्वारा चर्चा की जाएगी. क़िस्सा के राजस्थान केंद्रित अंक पर वरिष्ठ आलोचक डॉ दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ कवि नंद भारद्वाज, वरिष्ठ लेखक -व्यंग्यकार फारूक आफ़रीदी, कथाकार रत्न कुमार साँभरिया, चरण सिंह पथिक और रजनी मोरवाल की वार्ता होगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रलेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद माथुर कर रहे हैं वहीं इसका संयोजन डॉ अजय अनुरागी करेंगे.