माताओं और बच्चों का रैंप वॉक
Ananya soch:
अनन्य सोच। Kidzie Pre school:
जयपुर में एक अनोखा मंज़र देखने को मिला, जिसमें माताओं ने अपने बच्चों के साथ में रैंप वॉक किया. यह नज़ारा था वी.टी.रोड, मानसरोवर स्थित किड्जी प्रीस्कूल (Kidzie Pre- school) के उड़ान शिखर की ओर वार्षिक महोत्सव का. Kidzie Pre school के निदेशक अभिनव अग्रवाल और प्रिंसिपल वर्षा अग्रवाल ने सरस्वती माता के आगे परंपरागत दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रिंसिपल वर्षा ने सबका स्वागत करते हुए स्कूल के विकासात्मक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. बच्चों ने अपने अभिनय व प्रस्तुतियों से सभी अभिभावकों का मन मोह लिया. सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया व सीनियर केजी के छात्रों को फेयरवेल पुरस्कार प्रदान किये गये.