राजस्थान से 7 रोवर स्काउट व पदाधिकारी जायेंगे कोरिया

राजस्थान से 7 रोवर स्काउट व पदाधिकारी जायेंगे कोरिया

अनन्य सोच। आगामी 1 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक द.कोरिया के सिमांगम शहर में स्काउट-गाइड की 25वीं विश्व जम्बूरी आयोज्य है, जिसमें राजस्थान से स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य की अगुवाई में 7 सदस्य सहभागिता करेंगे. इन सदस्यों में 4 रोवर व स्काउट बतौर संभागी व इन्टरनेशनल सर्विस टीम के सदस्य तथा 3 पदाधिकारी बतौर स्पेशल गेस्ट सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे. सभी संभागी विश्व जम्बूरी में राजस्थानी संस्कृति व सभ्यता का प्रदर्शन करेंगे और वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा चरितार्थ करेंगे. जयपुर स्थित स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय पर कोरिया में आयोज्य विश्व जम्बूरी एवं 14 से 21 अगस्त, 2023 तक इण्डोनेशिया में आयोज्य रोवर मूट के लिए चयनित संभागियों ने उपस्थित होकर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य का आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया.

राज्य मुख्यायुक्त निरंजन आर्य ने भी सभी सम्भागियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें विश्व जम्बूरी के नियमों की अनुपालना, अनुशासन एवं राजस्थान की गरिमा को विश्व मंच पर ऊँचा उठाने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर भारत स्काउट व गाइड के सहायक अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर (स्काउट) मधुसुदन अल्वा ने सभी संभागियों को जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया. सभी सम्भागियों को विश्व जम्बूरी के कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं राजस्थान की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले कलात्मक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की विस्तार से जानकारी दी गई. राज्य सचिव डाॅ. पी.सी. जैन ने भी सम्भागियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये.

राजस्थान सेे स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, स्टेट कमिश्नर महेन्द्र कुमार पारख व संगीता, स्पेशल गेस्ट तथा जयपुर से रोवर शुभम शर्मा, अभिषेक विजयवर्गीय, झुन्झुनू से कविराज व हेमन्त इन्टरनेशनल सर्विस टीम सदस्य व संभागी के रूप में सहभागिता करेंगे। वहीं भीलवाड़ा से 1 रोवर व 5 रेंजर मंजू छीपा के नेतृत्व में इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली रोवर मूट में सहभागिता करेंगे.