तीन दिवसीय योगा वर्कशॉप शुरू

तीन दिवसीय योगा वर्कशॉप शुरू

अनन्य सोच,जयपुर। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहरवासियों को योग के महत्व और उसके फायदे से अवगत कराने के उद्देश्य से वूमनिया योगा एंड फिटनेस की तीन दिवसीय वर्कशॉप वर्धमान नगर स्थित सेंटर पर रविवार से शुरु हुई. आयोजक नेहा अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय वर्कशॉप के पहले दिन योग के महत्व और उसके होने वाले फायदे बताएं. इस दौरान सही तरीके से योग के पोज करना सिखाया. वर्कशॉप में करीब 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया.

I