सर्व समाज की महिलाओं ने 45 मिनट तक लगातार घूमर कर दिया सौहार्द का संदेश
Ananya soch
अनन्य सोच। जयपुर के मंच पर जब राजस्थान के सिग्नेचर गाने-डांस घूमर के लिए पैर थिरके तो हर कोई राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंगा चला गया. महिलाओं ने रंग कलश संस्था व पारीक महासभा समिति जयपुर की ओर से पारीक कॉलेज स्थित श्रीगोविन्द गार्डन में "घूमर" डांस फेस्टिवल का आयोजन किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक सिविल लाईन्स गोपाल शर्मा, मेयर कुसुम यादव व व्यवसायी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने किया. पारीक महासभा अध्यक्ष के. के. पारीक, महासचिव लक्ष्मीकांत पारीक, रंग कलश अध्यक्ष सुनीत शाह, सचिव नन्द किशोर पारीक, कमलेश अग्रवाल व घनश्याम पारीक उपस्थिति रहे.
बॉलीवुड संगीत के बाद घूमर के रंग:
कार्यक्रम में पहले बॉलीवुड के रंग भी देखने को मिले, जब कलाकारों ने गानों से सरोबार किया. इसके बाद जब हजार महिलाओं ने राजस्थान के सिरमोर विख्यात "राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल" नृत्य किया तो हर कोई रोमांचित हो गया.
घूमर में सर्व समाज की महिलाएं शामिल थीं. घूमर के पांच गानों पर करीब 45 मिनिट तक लगातार घूमर नृत्य का प्रदर्शन अनवरत रहा. रंग कलश संस्था सचिव नन्दकिशोर पारीक व पारीक महासभा समिति अध्यक्ष के.के. पारीक ने बताया, कि कार्यक्रम देश के वीर शहीदों की वीरांगनाओं और वृद्धाजनों की सहायतार्थ आयोजित किया गया है.
रंग कलश उपाध्यक्ष घनश्याम पारीक ने बताया कि "राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल" में सह संयोजन एम.एम.डी एक्टिंग एकेडमी के आर्यन और शिवानी ने किया। इसके लिए 5 दिन की वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें घूमर का प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान मुंबई की तृप्ति शाह, जज के.पी. सक्सेना, डॉ. उषा नायर, सुनीत शाह व प्रीति विनय पुरोहित ने राजस्थानी और बॉलीवुड गानों से दर्शको का दिल जीता. कार्यक्रम में राजस्थान की लता मंगेशकर गायिका सीमा मिश्रा व गुरूकुल फेम गायिका दीपशिखा जैन को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। दोनों ने गाने भी गाए. इस दौरान अन्य पदाधिकारी आर.पी. शाह, विमल सर्राफ, राजेश शर्मा (पांडूपोल) अनिता अग्रवाल, डॉ. सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे. पारीक महासभा के पदाधिकारी बुद्धिप्रकाश पारीक, कल्पना पुरोहित, सुमन पारीक, मंजु पारीक व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पारीक (दाढी वाले) ने उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान फैशन शो व अवॉर्ड सेरेमनी में सर्वश्रेष्ठ मिस घूमर और मिसेज घूमर का खिताब दिया गया. उदघोषिका प्रीति विनय पुरोहित ने कार्यक्रम सफल बनाया.