Rangilo Garba festival: धूमधाम से मनाया रंगीलो गरबा उत्सव
पहली बार रामलीला के मंचन के आयोजन की जिम्मेदारी बच्चों पर
Ananya soch: Rangilo Garba festival
अनन्य सोच। Rangilo Garba festival: सांगानेर स्थित मंगलम आनंदा सोसाइटी में Rangilo Garba festival का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम तथा उत्साह से मनाया गया. गणेश वंदना व माता जी की आरती के साथ इस उत्सव की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में सोसाइटी के निवासियों ने बेहद उत्साह के साथ उत्सव में भाग लिया. सोसाइटी के निवासियों ने इस त्योहारी अवसर पर माता जी की भक्ति, गरबा एवं फूड स्टॉल्स का भरपूर आनंद उठाया. सोसाइटी में पहली बार छोटे बच्चों द्वारा रामलीला का आयोजन भी 9 से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन रामलीला कलाकारों की शोभा यात्रा के बाद रावण दहन के साथ सम्पन्न होगा.