Baba Shyam's shrangar jhanki: फूल बंगले में सजी बाबा श्याम की श्रृंगार झांकी
Ananya soch: Baba Shyam's shrangar jhanki
अनन्य सोच। Baba Shyam's shrangar jhanki: श्रीश्याम प्राचीन मंदिर (Shri Shyam prachin mandir) कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार में मन्दिर महन्त प. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में एकादशी अरदास कीर्तन में श्रीश्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति (Shri Shyam Bhajan Sandhya Family Service Committee) की ओर से भजनामृत रस गंगा बहाई गई. कार्यकम संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया, कि बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ.
श्याम बाबा को फूल बंगले में विराजमान कर श्रृंगार झांकी सजाई गई और ग्रीष्म ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया गया. भजन संध्या में बाबा श्याम का मंदिर विशेष सुगंधित फूल मोगरे इत्र से महक उठा. श्याम भजन संध्या सेवा परिवार के शंकर झालानी ने तेरे दरबार की चाकरी सबसे बड़िया है सबसे खरी... शंकर नाटाणी ने बैठा जयपुर में लगाकर दरबार श्याम धनी राज करे..., ये तो कर देवे भक्ता का बेड़ा पार जो मन से अरदास करे... जैसे भजन सुनाए तो। राजू महरवाल ने सांवरे की महफिल को सावरा सजाता है, किस्मत वालो के घर श्याम आता है... गाए। इस मौके पर राम बाबू झालानी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक सुगंधित फूलों से सजाया गया। एकादशी अरदास कीर्तन के सभी सदस्य पुष्प और इत्र वर्षा करते रहेे. कीर्तन में आए अतिथियों का दुप्पटा ओर प्रसाद देकर सम्मान किया गया.