इस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में एसटीईएम (STEM) लैब की स्थापना

इस क्षेत्र के  सरकारी स्कूलों में एसटीईएम (STEM) लैब की स्थापना

Ananya soch

अनन्य सोच।  विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) शिक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, एफआरसी टीम Kaizen 10428, जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल (जेपीआईएस) ने महापुरा और नेवटा के सरकारी स्कूलों में एसटीईएम लैब स्थापित की हैं. इस पहल का उद्देश्य छात्रों को प्रायोगिक शिक्षण के अवसर प्रदान करना और उन्हें रोबोटिक्स, एआई और कोडिंग से परिचित कराना है. महापुरा के सरकारी विद्यालय में स्थापित एसटीईएम लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेंद्र बंसल, खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ), सांगानेर ग्रामीण ने महापुरा के सरपंच हनुमान सहाय की उपस्थिति में किया. नेवटा के सरकारी विद्यालय में स्थापित एसटीईएम लैब का उद्घाटन प्रियंका शर्मा नेवटा की सरपंच द्वारा किया गया. एफआरसी टीम Kaizen 10428 द्वारा लिया गया.