भक्तिभाव से मनाया मुनि सुव्रतनाथ का ज्ञान कल्याणक

भक्तिभाव से मनाया मुनि सुव्रतनाथ का ज्ञान कल्याणक

Ananya soch: Muni Suvratnath's Gyan Kalyanak was celebrated with devotion

अनन्य सोच। जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर भगवान मुनि सुव्रतनाथ का ज्ञान कल्याणक मंगलवार को भक्तिभाव से मनाया गया. दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन हुए। अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा-अर्चना की गई. अभिषेक के बाद विश्व में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए श्रीजी की शांतिधारा की गई. अष्ट द्रव्य से पूजा-अर्चना कर ज्ञान कल्याणक श्लोक वरकेवलज्ञान उद्योत किया,नवमी वयसाख वदी सुखिया. घनि मोहनिशाभनि मोखमगा,हम पूजि चहैं भवसिन्धु थगा... का सामूहिक उच्चारण करते हुए जयकारों के साथ ज्ञान कल्याणक अघ्र्य अर्पित किया गया. महाआरती के बाद समापन हुआ. 

 बुधवार को जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा. जन्म-तप कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए अघ्र्य अर्पित किए जाएंगे. आगरा रोड पर श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मोती सिंह भोमियों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज, कल्याण नगर के श्री मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, वाटिका के मुनि सुव्रतनाथ नवग्रह दिगम्बर जैन मंदिर, महल योजना के श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर तथा सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन होंगे। 26 अप्रैल को जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया जाएगा. 28 अप्रैल को जैन धर्म के 17 वें तीर्थंकर भगवान कुंथुनाथ के जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा.