नवरास गरबा उत्सव में दिखेगा राजस्थानी-गुजराती संस्कृति का फ्यूजन

Ananya soch: Fusion of Rajasthani-Gujarati culture will be seen in Navras Garba festival
अनन्य सोच। फिटयोग संस्थान की ओर से 26 सितंबर को समुराई पीकॉक गार्डन में होने जा रहे नवरास गरबा उत्सव सीजन 9 का पोस्टर विमोचन मंगलवार को विवेक विहार स्थित परिसर में हुआ. फिटयोग संस्थान के फाउंडर अरविन्द सिंह, संयोजक इशिता बिंद्रा, सनसिटी ऊर्जा के डायरेक्टर शैलेश गर्ग, सहयोगी लक्ष्मीकांत मीणा, सुजय भार्गव ने पोस्टर का विमोचन किया.फिटयोग संस्थान के फाउंडर अरविंद सिंह और कार्यक्रम संयोजक इशिता बिंद्रा ने बताया कि योग और हैल्थ-फिटनेस को प्रमोट करने के उद्देश्य से नवरास गरबा उत्सव विगत 8 वर्षों से आयोजित किया जाता है. शान सर की कोरियोग्राफी में करीब 300 महिलाएं पिछले 1 माह से डांडिया व गरबा का प्रशिक्षण ले रही हैं. नवरास गरबा उत्सव में राजस्थानी और गुजराती म्यूजिक व डांस के अलावा बॉलीवुड म्यूजिक का फ्यूजन भी देखने को मिलेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगगुरु ढाकाराम होंगे. उत्सव के आयोजन में डॉ. जे.के. मित्तल, विष्णु टांक एवं डॉ. ओम बालोदिया, जयपुर मैराथन के मुकेश मिश्रा का भी सहयोग रहेगा.