आमेर महल में विशेष स्वच्छता अभियान से दिया स्वच्छता का संदेश

Ananya soch: Message of cleanliness given through special cleanliness campaign in Amer Palace
अनन्य सोच। सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के तहत बुधवार को आमेर महल परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया. इस अवसर पर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि सफाई अभियान में कर्मचारी, सफाईकर्मी, होमगार्ड, गाइड और पर्यटक सक्रिय रूप से शामिल हुए. बलिदान गेट व आसपास के क्षेत्रों के साथ ही जलेब चौक स्थित सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की गई. इस पहल से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया और पर्यटकों से भी साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई.