राजस्थान के ट्रैवल  फ्रेटरनिटी ने उदयपुर में अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की

राजस्थान के ट्रैवल  फ्रेटरनिटी ने उदयपुर में अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की

Ananya soch: Rajasthan Travel Fraternity pays tribute to Arvind Singh Mewar in Udaipur

अनन्य सोच। Arvind Singh Mewar news: फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) ने हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म फ्रेटरनिटी के प्रतिनिधियों के साथ आज उदयपुर के सिटी पैलेस में महाराज कुंवर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की. उन्होंने राजस्थान के ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी उद्योग के एक प्रतिष्ठित लीडर और विजनरी स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. 

ट्रैवल फ्रेटरनिटी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के अध्यक्ष, कुलदीप सिंह चंदेला ने किया. प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में एफएचटीआर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा; एफएचटीआर के सेक्रेटरी जनरल, सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत; होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर) के अध्यक्ष, तरुण कुमार बंसल; राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़; राटो के सेक्रेटरी जनरल, मोहन सिंह मेड़तिया और राटो के चेयरमैन, इवेंट्स, दिलीप सिंह चौहान उपस्थित थे.